(बैतूल)मुलताई में अवैध मदरसे पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर हटाया गया अतिक्रमण

  • 11-Jun-25 12:00 AM

-बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में बड़ी कार्रवाईबैतूल, 11 जून (आरएनएस)। बैतूल जिले के मुलताई में पुराने हॉस्पिटल की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से संचालित मदरसे के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यह कार्रवाई बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के स्पष्ट निर्देशों के तहत की गई, जिसमें राजस्व विभाग, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित मदरसे की लीज पूर्व में कलेक्टर द्वारा नियमानुसार सुनवाई कर निरस्त कर दी गई थी। इसके बावजूद मदरसा शासकीय भूमि पर संचालित होता रहा। तहसीलदार, मुलताई द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिससे प्रशासन को बलपूर्वक कार्रवाई करनी पड़ी।बुधवार प्रात: राजस्व अधिकारियों, पुलिस बल एवं नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment