(बोकारो)अधिवक्ताओं का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

  • 13-Jan-25 12:00 AM

बोकारो 13 जनवरी (आरएनएस)। बोकारो जिला के अधिवक्ताओं द्वारा संघ के सदस्यों के साथ रविवार को वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन बालीडीह डैम में किया गया । बिदित हो की प्रत्येक वर्ष जनवरी के दूसरे रविवार को बोकारो के अधिवक्ताओं द्वारा पिकनिक सह मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। वन भोज सह मिलन समारोह में वरीय अधिवक्ता हरि प्रकाश सिंह ने कहा कि इस मिलन समारोह से सभी को संदेश देना चाहते है कि हम सब एक है और सभी के सुख दुख में साथ है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि यह मिलन समारोह आयोजित करने का एक ही उद्देश्य है कि हम सभी लोग अधिवक्ता हित के लड़ाई में एक साथ है। उन्होंने राज्य सरकर से झारखंड में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू करने की मांग की। इसके लिए झारखंड के सभी अधिवक्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वरीय अधिवक्ता लालटू चरण महतो ने सभी आए हुए अधिवक्ताओं का गर्म जोशी से स्वागत किया और कहा कि सभी काले कोर्ट वाले एक है, यदि कोई हमे बांटने का प्रयास करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अधिवक्ता दिनेश प्रसाद शर्मा ने सभी अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि हमलोग मिलजुल कर एक साथ रहे और अधिवक्ताओं के खिलाफ हो रहे हमला पर रोक लगे। अधिवक्ता अतुल कुमार ने नव वर्ष के अवसर पर धन्यवाद और बधाई दी। बन भोज में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि आने वाले दिन में चंद्रपुरा, दुगदा, जैना थाना को बोकारो कोर्ट से जोडऩे के लिए जनहित में संघर्ष जारी रहेगा। बहुत जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर उस दिशा में पहल शुरू किया जाएगा। आगे भी यह परंपरा जारी रहेगा। इस मिलन समारोह में अधिवक्ता संघ के सदस्य सोमनाथ शेखर, बासुदेव गोस्वामी, फटीक चंद्र सिंह, चंद्रशेखर तिवारी, विजय झा, राजीव कुमार सिंह, नरेश महतो, संजीत महतो, बिनोद गुडिय़ा, महीतोश मंडल, हरिवंश नारायण पोद्दार, संपूर्ण चंद्र लायक, सृष्टिधर सिंह, बिनोद कुमार सिंह, प्रेम तिवारी, दिनेश प्रसाद घोषाल, धनजी चौधरी, अरूप चक्रवर्ती, पंकज बंसल, समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद थे जिन्होंने वन भोज सह मिलन समारोह का आनंद उठाया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment