(बोकारो)अवैध रूप से बालू लदा तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने का हवाला किया गया

  • 13-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 13 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो खनन विभाग के खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार द्वारा अभी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और अवैध पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई किया जाता है ,खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार से अब अवैध रूप से काम करने वाले भय खा रहे है इसी क्रम में बीते दिन चंदनकियारी थाना, बरमसिया ओश पीश क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी किया गया, जिसमे कुसुमकियारी बालू घाट, गवई नदी, समशान घाट के समीप अवैध रूप से बालू लदा तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना को सुपूर्द किया गया एवम उनके विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार सहित , ओश पीश प्रभारी एवम पुलिस बल मोजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment