(बोकारो)इंडियन ऑयल कॉरपोरेसन के अधिकारियों के द्वारा सरकार के आदेशों और कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है

  • 02-Dec-23 12:00 AM

अंधाधुन हो रही है पेड़ो की कटाई ,पर्यावरण को किया जा रहा प्रदूषित बोकारो,02 दिसंबर (आरएनएस)। जब कानून का ख़ौफ़ नही हो तो अधिकारियों का भोकाल उजागर हो ही जाता है। ऐसा ही एक मामला बोकारो के औधौगिक क्षेत्र में बने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के गैस बॉटलिंग से सामने आया है।जब वन विभाग को पेड़ो की हुई कटाई की सूचना मिली तो वन विभाग की एक टीम जाँच के लिए पहुँची तो टीम को घण्टों गेट के बाहर ही इंतजार कराया गया। इस बाबत जि़ला वन पदाधिकारी रजनीश कुमार ने नोटिस भेजकर कार्यवायी की बात कही है।वही कम्पनी प्रबन्धन का कहना है कि पेड़ो की कटाई नही वरन छटाई की गई है। एक तरफ सरकार खुद पेड़ लगाकर लोगो को पर्यावरण सुरक्षित रखने का सन्देश दे रही है।वही एन जी टी भी देशभर में पर्यावरण सुरक्षित बनाये रखने को प्रयासरत है, लेकिन इंडियन ऑयल कॉरपोरेसन के अधिकारियों का भोकाल इतना टाइट है कि सभी आदेशों और कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पर्यावरण को इतना बड़ा नुकसान पहुँचा डाला और सभी देखते रह गए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment