(बोकारो)उपायुक्त के निर्देशानुसार खनन ने एक हाइवा को जब्त किया

  • 08-Dec-24 12:00 AM

बोकारो 8 दिसंबर (आरएनएस)। उपायुक्त के निर्देशानुसार खनन विभाग ने बीते दिन बोकारो जिला के पिंडराजोरा थाना अंतर्गत चास पुरुलिया मुख्य पथ पर पिंडराजोरा- पुरुलिया बॉर्डर के सामने निरीक्षण कर अवैध रूप से कोयला खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए एक हाईवा को जब्त कर पिंडराजोरा थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज की गई।उक्त अभियान में खान निरीक्षक, जितेंद्र कुमार, खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं पुलिस बल मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment