(बोकारो)उपायुक्त के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग ने चास के लाइन होटलों पर की छापेमारी, दो गिरफ्तार

  • 22-Oct-24 12:00 AM

बोकारो 22 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार पर सोमवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने चास थाना क्षेत्र अंतर्गत जोधाडीह मोड़ एवं चास स्थित विभिन्न लाइन होटलों पर छापेमारी की। मौके से उत्पाद टीम ने 252 पीस 61.56 लीटर विदेशी शराब एवं बियर 10.750 लीटर को जब्त किया। छापेमारी के क्रम में जोधाडीह मोड़ स्थित लाइन होटल एवं चास के यादव मार्केट से एक-एक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय पाल,अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंद्रपुरा महेश दास उपस्थित थे। जानकारी हो कि, विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment