(बोकारो)एस एस एम- सी सी एस की क्वालिटी सर्किल टीम अचिन्तय ने चीन में आयोजित क्वालिटी सर्किल के अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में जीता प्रतिष्ठित स्वर्ण पुरस्कार

  • 02-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 2 नवंबर (आरएनएस)। चीन के बीजिंग में 30 अक्टूबर से 02 नवंबर तक आयोजित क्वालिटी सर्किल के अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन (ढ्ढष्टक्तष्टष्ट) में बोकारो स्टील प्लांट के एस एस एम -ढ्ढढ्ढ & सी सी एस की क्वालिटी सर्किल टीम अचिन्तय ने प्रतिष्ठित स्वर्ण पुरस्कार जीतकर कंपनी का नाम रोशन किया है. गुणवत्ता नियंत्रण सर्किलों के लिए आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को गुणवत्ता ओलंपिक के रूप में जाना जाता है जिसमें दुनिया भर के विविध उद्योगों के प्रतिभागी शामिल होते हैं.क्वालिटी सर्किल टीम अचिन्तय ने एस एस एम - & सी सी से हॉट स्ट्रिप मिल को भेजे जाने वाले स्लैब के प्रेषण दर में सुधार करने के विषय को अपने प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया था. स्लैब हैंडलिंग के लिए उपयोग की जाने वाली इंटर-बे स्लैब ट्रांसफर कार (एसटीसी) की स्लैब के स्थानांतरण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिसमे बार बार खराबी आने से स्लैब के स्थानांतरण में देर होने के कारण उत्पादन की प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.उपरोक्त वर्णित समस्या के समाधान के लिए क्वालिटी सर्किल टीम अचिन्तय ने इंटर-बे स्लैब ट्रांसफर कार में एक फऩल स्ट्रक्चर लगाकर इसके रीलिंग ड्रम केबल पर उत्पन्न होने वाले तनाव को कम किया और रोटरी लिमिट स्विच का भी बदलाव किया तथा संतोषजनक परीक्षण प्रदर्शन के बाद इस समाधान को नियमित रूप से लागू किया गया.क्वालिटी सर्किल के अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में क्वालिटी सर्किल टीम अचिन्तय की भागीदारी का समन्वय बिजनेस एक्सीलेंस विभाग के द्वारा किया गया.बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष प्रबंधन ने क्वालिटी सर्किल टीम अचिन्तय को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment