(बोकारो)गोविंदपुर परियोजना में चोरों ने बोला धावा, सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर पीटा

  • 24-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 24 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो थर्मल थाना अंतगर्त गोविंदपुर परियोजना में शुक्रवार की रात्रि लगभग दस की संख्या में चोरों ने धावा बोल दिया। वहां पर तैनात तीन सुरक्षा गार्डों पीओ कार्यालय में बंधक बनाकर मारपीट किया गया। गार्डों द्वारा सूचना दिए जाने पर कथारा एरिया से एरिया सिक्योरिटी दस्ता एवं स्थानीय थाना की पुलिस के आने पर सभी चोर बिना चोरी की घटना को अंजाम दिए भाग गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे लगभग दस की संख्या में चोरों का गिरोह परियोजना के बंद एक-दो नंबर माइंस के समीप मैगजीन हाउस के पास बैठकर आग ताप रहे थे। बाद में सभी चोरों का गिरोह परियोजना कार्यालय स्थित सर्वेयर रुम के पीछे से दीवार की सेंधमारी कर कार्यालय में प्रवेश कर गए। कार्यालय में सुरक्षा गार्डों राम प्रसाद राम और सोना मांझी ने चोरों को देखा तो पीओ कार्यालय में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद गार्डों द्वारा ऐसा करने पर चोरों ने बाहर से कार्यालय को बंद कर खिड़की से उन्हें डराने धमकाने लगे। इसी बीच गार्डों ने सुरक्षा हवलदार कालीचरण को सूचना दी। हवलदार ने तत्काल इसकी सूचना कथारा एरिया सिक्योरिटी को एवं बोकारो थर्मल थाना को दी सूचना पाकर जब स्थानीय थाना की पुलिस एवं एरिया सिक्योरिटी की टीम गोविंदपुर परियोजना पहुंची तो चोरों का गिरोह भाग निकले भागने के क्रम में सभी चोरों ने एमटीके में तैनात ड्यूटी पर होमगार्ड के जवान सुनील साव के साथ काफी मारपीट भी किए। सूचना पर पुलिस एवं सीसीएल एरिया सिक्योरिटी की टीम आने से चोरों का अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए।-चोरों का चारागाह बन गया है गोविंदपुर परियोजना:गोविंदपुर परियोजना सालों से चोरों का चारागाह बन गया है। इस परियोजना में लगातार चोरों का गिरोह चोरी की घटना को अंजाम देते आ रहें है। यहां पर धावा बोलकर कॉपर का केबल, मशीनों के पाट्र्स, लोहा, डीजल चोरी कर लेते है। इस क्रम में सुरक्षा बलों के साथ मारपीट एवं उनके मोबाइल की छिनतई की घटना को भी अंजाम देते रहे हैं। चोरी की लगातार घटनाओं के कारण सीसीएल प्रबंधन भी काफी परेशान हैं। कई बार तो थाना को सूचना भी नहीं दिया जाता है। इधर, प्रभारी थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता का कहना है कि सूचना के आलोंक में पुलिस वहां पहुंची, पुलिस को देखकर चोर जंगल में भाग गए। जांच की जा रहीं जा रहीं है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment