(बोकारो)झारखंड अभिभावक संघ ने बढ़ रही ठंड को देखते हुए बोकारो जिला के स्कूलों में छुट्टी की मांग की
- 18-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 18 जनवरी (आरएनएस)। झारखंड अभिभावक संघ ने राज्य में बढ़ रही ठंड को देखते हुए बोकारो जिला के स्कूलों में छुट्टी की मांग की है. संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र राय ने कहा कि कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर चल रही है. प्रदेश नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रधान सचिव, शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार को एक ज्ञापन ई-मेल के माध्यम से भेजा है. साथ ही कहा है कि राँची समेत राज्य में ठंड व शीतलहर का असर देखा जा रहा है. जिससे आम जनजीवन पर प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. जिसका बच्चों के स्वास्थ्य के पर असर पड़ेगा. इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है. कई बच्चों की तबीयत खराब होने की भी सूचना आ रही है. बच्चें से लेकर बुजुर्गों तक इस ठंड का असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। स्वास्थ्य को देखते हुए कुछ दिनो तक स्कूलों को बन्द करनी चाहिए।साथ ही महेन्द्र राय ने कहा कि बोकारो सहित आसपास के जिलों में ठंड का असर अधिक है. इसलिए उन्होंने जूनियर विंग के स्कूल बंद करने और सीनियर विंग के स्कूल के टाइम टेबल में बदलाव की मांग रखी है.।बोकारो के न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. वर्तमान में बोकारो का पारा 7 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. वहीं कांके में पारा 2.5 डिग्री तथा मैक्लुसीगंज में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. राँची, धनबाद, रामगढ़, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, चाईबासा, पलामू, गढ़वा, देवघर समेत कई जिलों में तापमान 3 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया
Related Articles
Comments
- No Comments...