(बोकारो)ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा द्वारा सेल के खिलाफ आज हड़ताल

  • 28-Oct-24 12:00 AM

बोकारो 28 अक्टूबर (आरएनएस)। ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा द्वारा सेल के खिलाफ आज हड़ताल किया जायेगा ,उक्त बात प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा ने कहा आगे इन लोगो ने कहा की कपटपूर्ण बोनस स्कीम को रद्द करने , 40500 से ज्यादा बोनस का भुगतान करने, बिना शर्त 39 माह का एरिया का भुगतान करने, ग्रेच्युटी पर सीलिंग हटाने, जनवरी 2022 से एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट सभी मजदूरों को देने, ए डब्लू ए की राशि को ठेका मजदूरों के बेसिक पे में शामिल करने, स्थाई प्राकृतिक के काम करने वाले ठेका मजदूरों को स्थाई करने बी जी एच में मेडिकल जांच के नाम पर ठेका मजदूरों की छटनी पर रोक लगाने, एकतरफाबाद की नीति को बंद करने , दो पक्छी वार्ता नीति को अपने आर आई एन एल के मजदूरों को नया वेतन देने ,मजदूर आंदोलन में भाग लेने के कारण प्रतिशोध पूर्ण कार्रवाई निलंबन, चार सीट और स्थानांतरण के आदेश को वापस लेने आदि मांगों को लेकर इंटक, एटक ,सीटू, एचएमएस और बीएमसी के यूनियनों द्वारा सेल प्रबंधन की मनमानी और तानाशाह रवैया के खिलाफ 28 अक्टूबर को सेलव्यापी हड़ताल का आहवन किया गया है इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा द्वारा बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर ठेका मजदूरों के बीच को कोको अवन प्लांट से लेकर सी आर एम तक लगातार शॉप मीटिंग चलाया गया जिसमें हजारों हजार मजदूरों ने भाग लिया प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ मजदूरों में काफी आक्रोश है 26 अक्टूबर को ई डी वक्र्स कार्यालय के समक्ष हजारों मजदूरों ने प्रदर्शन किया था , 25 अक्टूबर को मुख्य श्रम आयुक्त केंद्रीय द्वारा हड़ताल नोटिस पर वार्ता के लिए दिल्ली में बैठक बुलाई गई इसमें प्रबंधन ने उच्च पदाधिकारी के साथ-साथ इंटक एटक सीटू, एचएमएस और बीएमसी के पदाधिकारी ने भाग लिया घंटे देर तक चली वार्ता में पूर्व के भांति सेल प्रबंधन के नकारात्मक रवैया देखने को मिला, 39 माह के एरिया का भुगतान करने के संबंध में प्रबंधन ने इस स्तर तक चली गई इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते लिखित रूप में मुख्य श्रम आयुक्त को प्रबंधन ने कहा कि 39 माह का एरिया प्राप्त करने के लिए मजदूर हकदार ही नहीं. ऐसा कहकर प्रबंधन अपने द्वारा किए गए मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग का ही उलट रही है इसे मजदूर कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकते वार्ता विफल हो गई. इसलिए 28 अक्टूबर को सेलव्यापी हड़ताल को जारी रखने का निर्णय पांचो यूनियन ने लिया है मजदूर काफी आक्रोश है ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा बोकारो के सभी संगठन से अपील की है कि 28 अक्टूबर की हड़ताल को. सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग दें यह हड़ताल मजदूरों के जीवन मरण की लड़ाई है. उक्त बात की जानकारी विभिन्न यूनियनों ने प्रेस वार्ता में दी ,इस अवसर पर वीरेंद्र नाथ चौबे बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक, महामंत्री ,बी डी प्रसाद इस्पात मजदूर मोर्चा सीटू संयुक्त महामंत्री , राजेंद्र सिंह क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ महामंत्री , एचएमएस विनोद कुमार बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर संघ बीएमएस महामंत्री आदि शामिल थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment