(बोकारो)दुंदीबाग के दुकानदारों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है यह मैं कतई होने नहीं दूंगा- उमेश प्रसाद गुप्ता
- 08-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो विधायक बोकारो का विकास नही अपने परिवार वालो का विकास कर रहे है- उमेश प्रसाद गुप्ता बोकारो विधायक कौरी के भाव में जमीन खरीदते है और सोने के भाव में बेचते है -उमेश प्रसाद गुप्ता निर्मल महाराज बोकारो 8 जनवरी (आरएनएस)। कांग्रेस जिला पार्टी कार्यालय दुंदीबाग में कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर कहा की दुंदीबाग हटिया का मुख्य मार्ग बनाने हेतु स्थानीय मंत्री से अनुशंसा कराकर उपयुक्त बोकारो को ज्ञापन दिया गया , तत्पश्चात यह पथ निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान हो चुकी है अब निकट भविष्य में यह पथ बनना सुनिश्चित हो गया है लेकिन बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा है कि दुंदीबाग का पथ निर्माण कार्य मेरे प्रयास से हुआ है मैंने पथ निर्माण कार्य का अनुशंसा करवाया है तो कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने कहा की मैं बता देना चाहता हूं कि विधायक कार्य करके आम जनों को भटकाने का काम कर रहे है है ,उन्होंने बोकारो विधायक को निशाने में लेकर कहा की खोखली प्रशंसा प्राप्त करने का साहस नहीं करें जुमले बाजी से कुछ प्राप्त नहीं होगा बोकारो की जनता सब जानती है कि आप जनहित कार्य करने में कितने अग्रणी है। आगे श्री गुप्ता ने कहा की यही नहीं पूर्व में भी पथ निर्माण कार्य का प्रशासनिक स्वीकृति करवाया था जो पथ निर्माण का कार्य उमेश साहनी के दुकान से हीरालाल छपरा गद्वी तक बनना था उसे वहां नहीं बनने दिया गया और विधायक ने बने हुए रोड पर थूक पोलिश करवा दिया योजना की राशि को खा पका के बराबर कर दिया दुंदीबाग झारखंड राज्य में एक प्रमुख मंडी है कई बार भाजपा के मुख्यमंत्री भाजपा के विधायक हटिया में आकर व्यापारियों को आश्वासन दिए की पथ निर्माण का कार्य आवश्यक है करवा देंगे लेकिन 20 वर्ष शासन करने के बाद भी दुंदीबाग हटिया का पथ निर्माण कार्य से वंचित रहा व्यापारी हमेशा नारकीय स्थिति में जीवन जीने पर मजबूर है लेकिन अब जल्द ही दुंदीबाग हटिया के व्यापारियों को नया सड़क मिलने जा रहा है।साथ ही श्री गुप्ता ने कहा कि विधायक दुंदीबाग के दुकानदारों को हटाने का प्रयास कर रहे हैं यह मैं कतई होने नहीं दूंगा क्योंकि बूंदी बाग हटिया को बोकारो स्टील प्लांट ने प्रारंभिक समय में ही अवस्थित किया था ताकि बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों को हरी साग सब्जी एवं फल प्राप्त हो सके जो भी दुकानदार को हटाया जाएगा उससे पहले उसका पुनर्वास का इंतजाम किया जाए पुनर्वास का इंतजाम नहीं होगा तो किसी कीमत पर दुंदीबाग हटिया या उसके आसपास के झुग्गी झोपड़ी के दुकानदारों को नहीं हटाया जा सकता है इसके लिए मैं वचनबद्ध हूं यदि झुग्गी झोपड़ी दुकानदार को हटाने का प्रयास किया गया तो मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा।विधायक बोकारो का विकास कहां किए हैं लेकिन इनका तरीका बड़ा नायाब है इन्होंने विदेश में रहने वाले अपने साला को बोकारो बुलाकर विभिन्न प्रकार का व्यवसाय अपने साला के नाम पर कर रहे हैं जिसमें मुख्य तौर पर प्रॉपर्टी डीलर और अपार्टमेंट बनाने जैसा कार्य हो रहा है बोकारो विधायक जमीन खरीदते हैं कौरी के भाव में और वहां अपने मध्य एवं अपने प्रभाव से पथ निर्माण करा कर उसे सोने के भाव में पुन: बेचते हैं इसी प्रकार का विकास बोकारो में विधायक कर रहे हैं। बोकारो विधायक बोकारो की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं बोकारो की जनता 2024 में विधायक को उचित जवाब अवश्य देगी।साथी श्री गुप्ता ने कहा की बोकारो का हवाई अड्डा जब बनाया गया था तो यहां आबादी भी कम थी और इसके पीछे का सोच मात्र इतना था कि बोकारो इस्पात प्रबंधन के पदाधिकारी , इस्पात मंत्री एवं केंद्रीय मंत्री का आवागमन होना था लेकिन अब परिस्थिति में काफी परिवर्तन आ चुका है इसलिए बोकारो हवाई अड्डा को शहर से कहीं दूर शिफ्ट करने पर विचार होना चाहिए। श्री गुप्ता ने यह भी कहा की बोकारो जिला को एक मेडिकल कॉलेज जल्द ही मिलने जा रहा है यह सौगात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दिन है गौरतलब यह है कि जुमलेबाज पार्टी के विधायक और सांसद यह कहने से गुरेज नहीं करेंगे की मेडिकल कॉलेज मै ने हीं दिया है क्योंकि यह मेरा सपना था।मौके पर उपस्थित बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी अशोक मिश्रा कमरुल हसन जितेंद्र यादव आफताब आलम अशोक सिंह सरोज चौधरी विभूति पांडे नजीर अहमद ए के सुल्तान रामजीवन मंडल हाजी अब्दुल मलिक संगमिता सिंह अमानत आदि मौजूद थे
Related Articles
Comments
- No Comments...