(बोकारो)दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दिव्यवृक्ष रुद्राक्ष का विधिवत पूजन अर्चना किया गया

  • 16-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 16 अक्टूबर (आरएनएस)। शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर बोकारो के सेक्टर 2ए स्थित भक्ति-शक्ति पीठ हनुमान सह दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दिव्यवृक्ष रुद्राक्ष का विधिवत पूजन अर्चन कर समाजसेवी देवमुनी प्रसाद द्वारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा मुकुलÓ की गरिमामयी उपस्थिति में रोपण किया गया । इस अवसर पर मुकुल ने कहा कि रुद्राक्ष वृक्ष की मान्यता भगवान शिव के रूप में है और इसका रोपण बहुत ही शुभ माना गया है तथा यह अत्यंत पुण्यदायी है । इसके दर्शन मात्र से ही अनेकों पाप मिट जाते हैं । इसकी हवा से आसपास का वातावरण अत्यंत पवित्र और शुद्ध रहता है । संस्थान द्वारा बोकारो सहित झारखंड के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में दिव्यवृक्ष रुद्राक्ष के रोपण का अभियान चलाया गया है । इस कार्यक्रम में शशि भूषण ओझा मुकुलÓ, पं. शिवनाथ त्रिवेदी, देव मुनी प्रसाद, लक्ष्मण शर्मा, गोविंद प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, एस बी सिंह, पिंटू सिंह, राम शंकर, रंजन सिन्हा, विनोद कुमार, दिनेश कुमार सिंह सहित कई पर्यावरण संरक्षक उपस्थित रहे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment