(बोकारो)पत्रकार एकता मंच ने मनाया वनभोज
- 06-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
-मंच के पुरानी कमिटी को भंग कर किया गया नई कमिटी का गठन कथारा ( बोकारो) 6 जनवरी (आरएनएस)। पत्रकार एकता मंच के द्वारा रेलवे कॉलोनी कथारा स्थित दामोदर नदी के तट पर वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बनभोज कार्यक्रम में मंच के दर्जन भर पत्रकार सहित सीसीएल क्षेत्र के कई अधिकारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर वनभोज कार्यक्रम में शामिल होकर स्वादिष्ट व्यंजन का लोगों ने लुफ्त उठाया। इस अवसर पर मंच की एक बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें पुरानी कमिटी को भंग करके सर्व सममति से नयी कमिटि का चुनाव किया गया । बैठक की जिसकी अध्यक्षता मो. साबिर अंसारी तथा संचालन एसपी सक्सेना ने की। जिसमें अध्यक्ष एस पी सक्सेना, कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रशेखर कुमार, उपाध्यक्ष जगदीश भारती तथा अनिल बरनवाल ,सचिव मो. साबिर अंसारी, संगठन सचिव साजेश गुप्ता सहायक सचिव अविनाश कुमार उर्फ राजा, कोषाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, उप कोषाध्यक्ष धीरज बरनवाल को बनाया गया । इस अवसर पर आयोजित बैठक में वन भोज कार्यक्रम में क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार , विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह,कथारा कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी सहित आरके सिंह ,अनिश कुमार दीवाकर ,मो. फिरदौस आदि उपस्थित हैं इस अवसर पर आयोजित बैठक में मंच के नए सदस्य के रूप में शहरयार खान को मंच की सदस्यता दी गई। बैठक में पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले की निंदा की गई। पत्रकारों की सुरक्षा पर भी रणनीति बनाई गई
Related Articles
Comments
- No Comments...