(बोकारो)पश्चिम बंगाल में हुई बोकारो थार्मल की बृद्ध महिला सहित तीन लोगों की हत्या। डीवीसी पेंसंधारियों सहित राजाबाजार कॉलोनी में शोक की लहर

  • 11-Nov-23 12:00 AM

बोकारो थार्मल,11 नवंबर (आरएनएस)। पश्चिम बंगाल के कांकसा थाना क्षेत्र स्थित पानागढ़ रेल पार शारदा पाली कॉलोनी में शुक्रवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दीं गई। हत्यारा घर के अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतकों में एक 65 वर्षीय बृद्ध महिला सीता देवी है जो बोकारो थर्मल राजा बाजार की रहने वाली है और डीवीसी का पेंसंधारी है। इसके अलावे मृतक महिला की 21 वर्षीय विवाहित नतनी सिमरन देवी और 17 वर्षीय नाती सोनू कुमार की हत्या हुई है। सभी एक ही घर मे थे। घटना के बाद राजाबाजार सहित बोकारो थार्मल में शोक की लहर है। बोकारो थार्मल निवासी मृतक बृद्ध महिला के पुत्र महाबीर शर्मा ने बताया कि उसकी बिधवा माँ सीता देवी पश्चिम बंगाल अपनी बेटी के घर मेहमानों करने गई हुई थी।जहाँ मेरी बृद्ध माँ सहित भगना सोनू कुमार एवं भगनी सिमरन की हत्या कर दी गई।कहा कि मेरी विवाहित भगनी शिमरण का विवाह एक वर्ष पहले ही हुआ है और तलाक को लेकर विवाद पश्चिम बंगाल न्यायालय में चल रहा है। उसके पति महाराष्ट्र का रहने वाला है ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment