(बोकारो)प्रधानमंत्री ने झारखंड दौरे पर बोकारो जिला के चास वासियों को भी दिया तोहफा

  • 16-Nov-23 12:00 AM

बोकारो 16 नवंबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री झारखंड दौरे पर आकर चास बोकारो के लोगो को भी सौगात दिया है। प्रधानमंत्री ने दोहरीकरण किये गए तुपकाडीह – तालगढिया रेल लाइन का ऑनलाइन उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया।इस रेलवे लाइन का शुभारंभ वर्ष 1982 में हुआ था परन्तु इस पर सिर्फ माल ढुलाई ही हुआ करती थी, लेकिन अब दोहरीकरण हो जाने से इस रेलखण्ड पर जल्द ही सवारी गाड़ी भी चलने लगेगी। इस रेलखंड पर सवारी गाड़ी के आरम्भ होते ही बोकारो इस्पात नगर रेल स्टेशन, चास रेलवे स्टेशनों की जहाँ रौनक बढ़ जाएगी वही आसपास के लोगो को रेल यात्रा की सुविधा भी मिलेगी, वही अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।एक हज़ार करोड़ की लागत से दोहरीकरण हुए इस रेलखंड पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन आरम्भ हो सकेगा जिसका सीधा लाभ चास बोकारो के लोगो को मिल सकेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment