(बोकारो)प्रबंध प्रशिक्षुओं के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन
- 11-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 11 दिसंबर (आरएनएस)। मानव संसाधन विकास विभाग के द्वारा 2022 और 2023 बैच के प्रबंध प्रशिक्षुओं के लिए बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक के साथ ट्रेनीज़ हॉस्टल नंबर 01 में एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अधिशासी निदेशकों के साथ निदेशक प्रभारी कार्यालय के मुख्य महा प्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, मानव संसाधन विकास विभाग के मुख्य महाप्रबंधक, मनीष जलोटा, सुश्री नीता बा, महाप्रबंधक और अनिल कुमार, उप महाप्रबंधक उपस्थित थे. संवाद कार्यक्रम में कुल 25 प्रबंधन प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया.निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक ने युवा प्रबंधकों से फीडबैक लिया और उन्हें कुशल प्रबंधक बनने के लिए प्रेरित किया. युवा प्रबंधकों ने भी कार्यक्रम के दौरान अपने कार्यस्थल के बारे में सुझाव रखे.
Related Articles
Comments
- No Comments...