(बोकारो)बाल अधिकारों की सुरक्षा को लेकर सवेंदनशील जरूरी
- 23-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
गर्ल्स चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर जागरूकता कार्यक्रम बोकारो,23 दिसंबर (आरएनएस)। बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम का मामला हो या बाल अधिकार के हनन का कहीं भी मामला दिखे, तो तुरंत टोल फ्री नंबर में फोन करें। शिकायत करने के कुछ ही घंटे में मामले पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी। उक्त बातें सहयोगिनी के समन्वयक रवि कुमार ने कही। वे शनिवार को कसमार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बगदा में सहयोगिनी संस्था द्वारा आयोजित सुरक्षित गांव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शांतिपद राम ने बाल विवाह की रोकथाम एवं इससे जुड़े कानूनी पहलुओं, पोक्सो एक्ट, बाल श्रम समेत अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान सहयोगिनी की मिनटी कुमारी सिन्हा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में बाल तस्करी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है। उन्होंने बाल अधिकार के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के अधिकार को लेकर हर स्कूलों में इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम से बच्चे व ग्रामीण काफी लाभान्वित होंगे। मानव बाल तस्करी की घटना एक बड़ी चुनौती है। इसे रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है। इसे रोकने के लिए समाज के सभी लोगों को जागरूक बनना पड़ेगा। गांव में शादी या काम दिलाने का झांसा देकर ट्रैफिकिंग के मामले ज्यादा आ रहे हैं। इस तरह के जो भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तुरंत स्थानीय प्रशासन या चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नंबर पर सूचना दें। इस तरह की घटना को रोकने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है, ताकि बच्चों की जिंदगी सुरक्षित हो सके। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए संकल्प भी लिया। कार्यक्रम के दौरान बाल तस्करी से संबंधित कॉमिक्स बुक का वितरण किया गया । मौके पर शिक्षक संजय सिंह, आनंद वर्मा, बलराम महतो, वीना कुमारी तथा सभी स्कूली छात्र मौजूद थे। ऐसे पूर्व खैराचातर मध्य विद्यालय में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां शिक्षक अमित कुमार जायसवाल ,मीना जयसवाल आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...