(बोकारो)बियाडा स्टाफ शिव मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर प्रसाद वितरण

  • 21-Jan-24 12:00 AM

बोकारो 21 जनवरी (आरएनएस)। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस पर बियाडा स्टाफ शिव मंदिर में प्रसाद वितरण हुआ। ये प्रसाद सेक्टर दो गुरुद्वारा के प्रसाद रोसईया के द्वारा बनाया गया था। असली घी में बने प्रसाद का श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया। सवेरे पूरे मंदिर प्रसार की साफ सफाई की गई। पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया व परिसर में स्थित मूर्तियों को सजाया गया। कल सुंदर काण्ड कथा और खीर प्रसाद वितरण होगा। पूरे आयोजन में सूर्य देव सिंह, चंद्र भूषण ठाकुर, मृगेंद्र प्रताप सिंह, संजय ठाकुर, एस बी सिंह, केके सिंह, गोपाल जी सहित पूरे कॉलोनी का सराहनीय योगदान रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment