(बोकारो)बोकारो में चला बुलडोजर , कई अतिक्रमणकारियों का उजाड़ा आशियाना
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 12 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के बोकारो जेनरल अस्पताल के पास चला अतिक्रमण हटाओ अभियान। बोकारो स्टील प्लांट की जमीन पर अतिक्रमण कर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगो पर बीएसएल ने बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से रह रहे झुग्गी झोपड़ी को ध्वस्त किया गया। बोकारो संपदा न्यायालय के आदेश के बाद सेक्टर 4 थाना से बोकारो जेनरल अस्पताल तक झुग्गी झोपड़ी को हटाया गया। इस दौरान झोडिय़ो में रह रहे सैकड़ों की संख्या में लोग भी बेघर हो गए। कोई अपना सामान हटाते हुए नजर आए तो कोई अपने घर को टूटते हुए देख कर रोते बिलखते हुए नजर आए। इस कार्य में दो जेसीबी मशीन को लगाया गया था। देखते ही देखते कई घर जमींदोह हो गया। इस दौरान भीड़ के द्वारा हंगामा का भी प्रयास किया गया लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा में लगे जवानों ने रोक दिया। वही बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी ए0के0सिंह ने कहा की बोकारो स्टील प्लांट के जमीन पर अतिक्रमण करनेवाले लोगो पर लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...