(बोकारो)बोकारो में बढ़ रहा है साइबर अपराध ,तीन लोगो से 18 .44 लाख की ठगी
- 23-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 23 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो पुलिस की ओर से लगातार साइबर क्राइम के प्रति जागरूक अभियान चलाए जाने के बाद भी अपराध में कमी नहीं आ रही है ।ताजा मामला में बोकारो जिले जिला में तीन अलग अलग ठगी में साइबर अपराधियों ने कुल 18.44 लाख की ठगी कर ली है । इनमे सेक्टर 4 जी निवासी सेल कर्मी राम प्रवेश कुमार को मनी लांड्रिंग के केस का झांसा देते हुए साइबर अपराधियों ने उन्हें डिजिटर अरेस्ट किया और उनसे कुल 9.50 लाख की ठगी कर ली ,जानकारी के मुताबिक राम प्रवेश के मोबाइल में फोन आया की आपका एचडीएफसी बैंक के खाते को लिंक किया गया है ,इसमें 68 मिलियन का ट्रांजेक्शन हुआ है ,यह पैसा मनी लांड्रिंग का है ।इसे बंद करने के लिए सुमित नामक युवक को कॉल ट्रांसफर किया गया ।सुमित ने ट्राय का अधिकारी बनकर सारा डटेल्स लिया ,सुमित ने रामप्रवेश को पहले डिजिटल अरेस्ट करते हुए एक दिन बंधकर बनाकर रखा फिर उनसे 9.50 लाख रुपए की ठगी कर ली ,साइबर ठगो ने कहा की आपके खाते में मनी लांड्रिंग हुए है और आपके नाम से 17 केस दर्ज हो चुका है ।जांच के नाम पर पीडि़त से 9.50 लाख रुपए मंगवा लिए और कहा वापस कर देंगे ,लेकिन बाद में मोबाइल ऑफ कर दिया गया ।दूसरी साइबर ठगी की घटना शेयर ट्रेडिंग के नाम में हुए , जहां अपराधियों ने कुल 8.19 लाख ठगने की बात सामने आई है ,ओर तीसरी घटना सुखाड़ राहत योजना का लाभ दिलाने के नाम में महिलाओ से 75 हजार की ठगी का मामला आया है ।अब बोकारो पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...