(बोकारो)बोकारो विधायक ने सेल चेयरमैन से मिलकर विस्थापित ,सहित कई मुद्दों पर सकारात्मक बात किए
- 07-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने हेतु 10 एकड़ भूखंड उपलब्ध कराएगा सेल बिरंची नारायणबोकारो 7 दिसंबर (आरएनएस)। कर्मचारियों के हित मे ईएसआईसी अस्पताल के लिए 5 एकड़ भूखंड नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा सेल इसके लिए बोकारो विधायक बिरंची नारायण से विभाग द्वारा आवश्यक पत्राचार करवाने को कहा सेल चेयरमैन नेबंद परे विद्यालयों के भवन को 3 वर्षों के लिए देगा लायसेंस पर कचरा निस्तारण प्लाट स्थापित होने के प्रकिया में है शीघ्र धरातल उतरेगाबोकारो के जर्जर आवासीय कॉलोनियों का एकमुश्त अनुरक्षण का कार्य शीघ्र शुरू होगानिम्न विषयो को लेकर झारखंड विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह बोकारो विधायक बिरंची नारायण मील सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से बोकारो में इंजीनियरिंग कॉलेज कि स्थापना हेतु बोकारो इस्पात संयंत्र 10 एकड़ भूखंड निशुल्क राज्य सरकार को उपलब्ध कराए बोकारो में 2 दर्जन से अधिक स्कूल भवन एवं अन्य भवन बंद पड़े हुए है 7 करोड़ों रुपयों की लागत से बने ये भवन अब खंडहर का रूप ले रहे हैं 7 इन भवनों में असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है, खिड़की दरवाजों की चोरी हो रही है 7 सरकारी संपत्ति को इस प्रकार बर्बाद होता देख बहुत पीड़ा होती है7 पूर्व में भी बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी के रूप में कार्यकाल के दौरान मैंने कई बार इस विषय को रखा था, अब आप उच्च पद पर हैं अत: आप से पुन: आग्रह करता हूँ कि इन बंद पड़े भवनों को किसी तकनीकी शिक्षण संस्थान अथवा उच्च शिक्षण संस्थान आदि को देकर इनका सदुपयोग किया जाय जिससे इन भवनों का संरक्षण – संवर्धन के साथ ही बोकारो इस्पात संयंत्र के आय में भी वृद्धि हो7बोकारो में कचड़ों के वैज्ञानिक निस्तारण कि जरूरत है अत: बोकारो इस्पात संयंत्र एक कचड़ा निस्तारण प्लांट स्थापित करे 7बोकारो के जर्जर आवासीय कॉलोनियों का एकमुश्त अनुरक्षण (मैंटेनेंस) शुरू किया जाय 7अप्रेंटिसशिप पास विस्थापित अभ्यर्थियों को बोकारो इस्पात संयंत्र में नियोजन दिया जाय एवं प्रवेश परीक्षा पास बचे हुए अभ्यर्थियों को भी जल्द से जल्द अप्रेंटिसशिप कराया जाय 7बोकारो इस्पात संयंत्र के सामाजिक निगमित दायित्व कोष से बोकारो के विस्थापित क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल आदि कि स्थापना कि जाय 7ईएसआई अस्पताल के लिए बीएसएल प्रबंधक नि:शुलक 5 एकड़ भुखण्ड उपलब्ध कराएंगे। बोकारो हवाई अड्डा से हवाई परिचालन संभवत: 28 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रहा है ऐसे में बोकारो इस्पात संयंत्र के बागवानी विभाग के द्वारा हवाई अड्डे के अंदर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाय।बोकारो इस्पात संयंत्र का विस्तारीकरण कर इसकी उत्पादन क्षमता को 10 मिलियन टन का किया जाय। ऐसा करने से यहाँ व्याप्त बहुत सी समस्याओं का निराकरण हो जायेगा।बोकारो जनरल अस्पताल जिसे पूर्व में पूर्वांचल का गौरव कहा जाता था। वो आज अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है। यहाँ चिकित्सक, नर्स एवं अन्य चिकित्साकर्मियों की भारी कमी है। यहाँ बेहतर चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों को बहाल कर कमी को पूरा किया जाय।सेल के कर्मचारियों एवं पूर्व कर्मचारियों को ूंहम तमअपेपवद के मद में जनवरी 2017 से बकाया एरियर का एकमुष्त भुगतान किया जाय।कुछ कर्मचारियों को नियम के विरूद्ध दूसरे प्लांट में स्थानांतरण किया गया है। उन्हें बोकारो इस्पात संयंत्र में वापस लाया जाय।यहाँ के विस्थापितों की समस्या बहुत जटिल हो गई है। इसका गहन अध्ययन करा कर एक मुस्त समाधान किया जाय।बोकारो इस्पात प्रबंधन के अधिनस्थ गरगा डैम में गाद जमा होने के कारण डैम के जल धारण की क्षमता बहुत कम हो गई है। डैम से गाद की सफाई कराने से इसकी जल धारण क्षमता पूर्ववत हो जाऐगी। इसे यथाषीघ्र साफ कराया जाय।बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत सिटी पार्क एवं जैविक उद्यान का सौंदर्यीकरण एवं उचित रख-रखाव की व्यवस्था बनाते हुए इसे टूरिस्ट हब के रूप में विकसित किया जाय।यहाँ के विस्थापित तथा स्थानीय नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु बोकारो इस्पात संयंत्र से जुड़े हुए छोटे-छोटे सहायक उत्पादन केन्द्रों को विकसित किया जाय।बोकारो इस्पात संयंत्र के प्रशसनिक भवन के सामने स्थित टू-टैंक गार्डेन के दोनों जलाषयों के घाटों का मरम्मतीकरण एवं सौंदर्यीकरण कराया जाय।बोकारो स्टील सिटी के हृदय स्थल सिटी सेंटर में स्थित बंद पड़े अल्पना सिनेमा का उपयोग वाहन पड़ाव के रूप में किया जा सकता है। क्योंकि बहुत दिनों से बंद होने के कारण इस भवन में विषैले साँपों का घर बन गया है। जिससे वहाँ आस-पास रहने वाले लोगों को भी कभी-कभी परेशनियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सिटी सेंटर में वाहन पड़ाव की समस्या का भी समाधान हो जाऐगा।साथ मे बोकारो विधायक के बी एस एल के प्रतिनिधि के के बोराल व विकास कुमार थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...