(बोकारो)बोकारो स्टील सिटी और बर्नपुर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया यूटीएस एप्प जागरूकता अभियान
- 15-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 15 नवंबर (आरएनएस)। यात्रियों को अनारक्षित टिकट हेतु यूटीएस एप्प का अघिक से अधिक उपयोग करने के लिए मण्डल के विभिन्न स्टेशनो पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा यात्रीयो को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में अनारक्षित टिकट लेने के लिए यूटीएस मोबाइल एप्प की व्यवस्था की गई है। यूटीएस एप्प एक मोबाइल टिकटिंग एप्प है, जिसके माध्यम से यात्रियों को अपने स्मार्टफोन पर अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करती है। इससे यात्रियों को टिकट के लिए कतार में इंतज़ार करने की आवश्यकता नही होगी। इस क्रम में आद्रा मंडल के बोकारो स्टील सिटी तथा बर्नपुर रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया गया और यूटीएस एप्प के उपयोग के प्रति यात्रियों को जागरूक किया गया साथ ही यूटीएस एप्प में पंजीकरण, एप्प के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने, एप्प वॉलेट रिचार्ज करने आदि की जानकारी प्रदान की गई। यह जागरूकता अभियान मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जारी रहेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...