(बोकारो)मधुकरपुर उच्च विद्यालय के पारा शिक्षक लील मोहन महतो हुए सेवानिर्मित
- 30-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
स्थानीय विधायक ने माला पहनाकर स्वागत कियाकसमार (बोकारो) 30 नवंबर (आरएनएस)। मधुकरपुर उच्च विद्यालय के पारा शिक्षक ली ल मोहन महतो के सेवा निर्मित होने पर परिसर में विदाई समारोह आयोजित कि गईं विदाई समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक़ डॉक्टर लम्बोदर महतो मुख्य रूप से शामिल थे डॉक्टर लम्बोदर महतो ने लील मोहन महतों को माला पहनाकर स्वागत किया डॉक्टर महतो ने अपने सम्बोधन में कहा शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते लेकिन सरकारी परंपरा के अनुसार उन्हें रिटायर दिखाया जाता है राष्ट्र का निर्माता शिक्षक होते है चलिए शिक्षक पूजनीय होते है इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य कुणाल किशोर पाण्डेय शैलेन्द्र तिवारी सुबल कुमार ग्राम शिक्षा समिति के सभी सदस्य एवं स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद थे
Related Articles
Comments
- No Comments...