(बोकारो)युवती ने प्रेम प्रसंग में हाथ का नस काटकर आत्महत्या कर ली

  • 06-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 6 अक्टूबर (आरएनएस)। जरीडीह थाना इलाके के गायछंदा पंचायत के तीरो गांव के लंगटाटांड़ टोले में एक युवती ने प्रेम प्रसंग में हाथ का नस काटकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार लंगटाटांड़ निवासी रूपलाल सिंह की 23 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी 5 अक्टूबर की रात खाना खाने के बाद छत पर गयी और उसने धारदार हथियार से अपनी बांयी हाथ की नस काट ली. नस काटने के बाद वह चुपचाप अपने बिस्तर में आकर सो गयी. सुबह जब बेटी के कमरे में उसकी मां गयी तो पूरा बिस्तर खून से भींग गया था. उसे जगाने की कोशिश की गयी, लेकिन तब तक वह मर चुकी थी. आनन-फानन में घरवाले मृतका के दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे, इस बीच स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने घटना की सूचना जरीडीह पुलिस को दे दी. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह जरीडीह पुलिस बल लंगटाटांड़ पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. इधर युवती की मौत के बाद पूरा परिवार डरा हुआ था. कुछ लोग इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देख रहे हैं. जरीडीह पुलिस इंस्पेक्टर शंकर कामती ने बताया कि युवती ने खुद ही हाथ की नस काट ली है, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गयी है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment