(बोकारो)राम जन्मभूमि अयोध्या से पुजित अछत कलश पहुँचा बोकारो थर्मल
- 11-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 11 दिसंबर (आरएनएस)। बजरंग दल कार्यालय बोकारो थर्मल में राम जन्मभूमि अयोध्या से पुजित अछत कलश बेरमो प्रखंड में आया,और उसके नियमित आरएसएस एवं ,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक सोमवार को बजरंग दल कार्यालय में दीपक वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसकी जानकारी राम जन्मभूमि पुजित अछत बितरण अभियान के प्रमुख दीपक वर्मा एवं धनबाद बिभाग मंत्री विनय कुमार ने दिए। उन्होंने बताया कि हम सभी का सौभाग्य है जो हम सभी पांच सौ वषो के उपरांत भगवान अपने घर को आ रहे ,अत: प्रत्येक घर तक 1जनवरी से 15 जनवरी तक सभी घरों तक कार्यकर्ता पुजित अछत व आमंत्रण पत्र पहुचायेंगे।इस बैठक में आरएसएस दो विद्युत विश्वास की अनिल वैद्य सुधांशु अंकित , विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष गौरीशंकर प्रखंड मंत्री महेश एवं बजरंग दल से पप्पू जी भारतीय जनता पार्टी से संजय प्रसाद सरवन सिंह गायत्री परिवार से आर एस पांडे भारतीय मजदूर संघ से दिलीप सुनील जी शंकर आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...