(बोकारो)शराब दुकानों के आसपास शराब पीने वाले नशेड़ी हो जाय सावधान - सिटी डीएसपी आलोक रंजन
- 30-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
नए वर्ष में लोग पिकनिक निर्भीक होकर मनाए - सिटी डीएसपी बोकारो 30 दिसंबर (आरएनएस)। नूतन वर्ष की आगाज होने वाली है ,लोग नूतन वर्ष मानने के लिए अपने पसंदीदा जगहों में पिकनिक मनाने के लिए पूरे परिवार के साथ जाते है और काफी उल्लास के साथ मनाते है लेकिन खासकर देखा जाता है की इन पिकनिक स्थलों में असमाजित तत्वों द्वारा खुले बैठकर शराब पीते है और पिकनिक में आए लोगो को परेशान करते है ,जिस कारण से अब लोग पिकनिक स्थलों में जाने से काफी कतराते है । इतना ही नहीं शराबी शराब के दुकानों के आसपास बैठकर शराब पीते है और राहगीरों को अक्सर परेशान करते दिखते है जिस कारण शाम ढलते ही इन जगहों से राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो जाता है ।जब इस संबंध में सिटी डीएसपी आलोक रंजन से बात किया गया तो उन्होंने कहा की हमारे पुलिस कर्मियों के द्वारा हमेशा इन शराबियो पर छापामारी अभियान चलाकर करवाई की जाती है ,आगे इन्होंने कहा की पिकनिक मनाने आने वाले लोग निर्भीक होकर शांति से पिकनिक मनाए , शराबियो पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजऱ रहेगी ,अगर किन्ही को शराब पीते देखते है तो तुरंत वे अपने नजदीकी थाना को या मुझे सूचना दे सकते है ताकि शराबियो पर करवाई की जा सके ।बताते चले की सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में हमेशा शराब दुकानों के आसपास शराब पीने वालो पर छापामारी अभियान चलाकर करवाई की जाती है , जिसको लेकर शराबियो में हड़कंप मचा हुआ है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...