(बोकारो)शशि भूषण ओझा मुकुलÓ के नेतृत्व में सिटी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया

  • 15-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 15 अक्टूबर (आरएनएस)। शारदीय नवरात्र के शुभारंभ के सुअवसर पर दिनांक 15.10.2023 दिन रविवार को प्रात: 6.30 बजे से स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थानÓ के पर्यावरण संरक्षकों द्वारा संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा मुकुलÓ के नेतृत्व में बोकारो के सिटी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई तथा प्रात: भ्रमण कर रहे लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया । इस अवसर पर मुकुल ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है तथा एक स्वस्थ नागरिक देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है । देश में स्वास्थ्य के मद में हर वर्ष सरकार का लगभग सात हजार करोड़ का बजट होता है साथ ही साथ आम जन का भी लगभग इतना ही अपनी जेब से खर्च होता है जिसका बहुत बड़ा हिस्सा स्वच्छता के माध्यम से बचाया जा सकता है जो देश के अन्य विकास मद में खर्च कर सकते हैं । सबों को अपने आसपास और कार्य स्थलों को साफ रखने का संकल्प लेना होगा तभी देश के हर हिस्से को स्वच्छ रखा जा सकता है और यह सबों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है । इस कार्यक्रम में शशि भूषण ओझा मुकुलÓ, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मानी, शैलेंद्र तिवारी, आर के प्रसाद, बबलू पांडेय, ऋषभ महतो, सोनू महतो, आयुष मिश्र, राम सिंह राजपूत, कुशेश्वर नाथ मिश्र, जे प्रसाद, श्याम बिहारी सिंह, मयंक कुमार सिंह, राहुल गोस्वामी और रित्विक कुमार सहित कई पर्यावरण संरक्षकों ने इस स्वच्छता अभियान में भाग लेकर सिटी पार्क में आयोजि स्वच्छता अभियान को सफल बनाया ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment