(बोकारो)श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग का रोजगार-सह- कौशल मेला आज

  • 13-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 13 दिसंबर (आरएनएस)। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के अन्तर्गत झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी, राँची के आदेशानुसार परियोजना के अन्तर्गत जिला कौशल कार्यालय बोकारो द्वारा कौशल उन्नयन हेतु एक दिवसीय रोजगार-सह-कौशल मेला सरकारी आइ.टी.आइ चास, बोकारो परिसर में गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इस मेले में दो दर्जन से ज्यादा निजी कंपनियां शामिल होगी। कुल 3433 रिक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बहाल किया जायगा।रोजगार-सह-कौशल मेला में शामिल होने वाली कंपनियों में केपीआर सूगर एंड अपैरल्स लिमिटेड, क्राफ्ट ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, के एम मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, वी मार्ट, वेल मार्क हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (एसआइएस), झारखंड एजुकेशन डेवलपमेंट ट्रस्ट, इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड नोशन, एस आर एंटरप्राइजेज, राज सिक्योरिटी एंड ट्रेनिंग सरटर, प्रेमसंस होंडा, बाजार कोलकाता, रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एलआइसी ऑफ़ इंडिया, एचडीएफसी एग्रो जीआईसी लिमिटेड, बेस्ट जॉब, स्टाइल बाजार, आर्कटिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, हैलो एचआर, पेटीएम, केयर एट होम,सोडेक्सो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बीबीक्यू नेशन, 2050 हेल्थकेयर, फ्लिपकार्ट, कोजेंट ई सर्विसेज, पैराडाइज हॉस्पिटैलिटी, ईस्टमैन एक्सपोर्ट आदि है। इस बाबत जिला कौशल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि रोजगार-सह-कौशल मेला में उम्मीद्वारों को नियोजक/नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी शैक्षणिक एवं मूल प्रमाण पत्रों की एक छायाप्रति तथा बायोडाटा (2 कॉपी), दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment