(बोकारो)साबल से एटीएम तोडऩे वाले बदमाश को लोगों ने पुलिस के हवाले किया, भेजा गया जेल

  • 15-Oct-23 12:00 AM

बोकारो 15 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के सेक्टर-12 थाना इलाके में बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी अम्ब्रम सिटी के पास मेन रोड में लगी एटीएम (एचडीएफसी बैंक) को साबल से तोडऩे का प्रयास कर रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया आरोपी परवेज आलम बालीडीह थाना क्षेत्र के गौश नगर का रहने वाला है.लोगों ने यह सूचना 100 डायल कर पुलिस को दी14 अक्टूबर को रात के लगभग 11 बजे वह एटीएम को साबल से तोड़ रहा था. उसी समय वहां से गुजर रहे रवि रोशन कुमार नामक व्यक्ति ने देखा कि एक युवक एटीएम को क्षतिग्रस्त कर रहा है. उसने युवक को पकड़ा और स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी. लोगों ने यह सूचना 100 डायल कर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सेक्टर 12 थाना की पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को थाने ले गयी.आरोपी ने कहा, वह 200 सौ रुपए निकाल रहा थापुलिस के वहां पहुंचने से पहले लोगों ने उसकी धुनाई की. वह लोगों से माफी मांग रहा था और कह रहा था कि वह दो सौ रुपये निकालने आया था. लेकिन जब रुपये नहीं निकले, तो उसने साबल से मशीन को तोडऩे की कोशिश की. लेकिन लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. थाना प्रभारी दुलड चौड़े ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जायेगा. उसके गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है.4 अगस्त को एनएच 23 से एटीएम की हुई थी चोरीबोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच 23 पर कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की चोरी 4 अगस्त, सोमवार की अहले सुबह हुई थी. इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. उक्त एटीएम में बैंक की एजेंसी ने 14 लाख रुपये डाले थे. इससे पहले 18 जनवरी को चोरों ने पेटरवार में भी मशीन की चोरी हो चुकी है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment