(बोकारो)सीआईएसएफ बैरेक बोकारो थर्मल में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में नईबस्ती टीम के खिलाड़ी बने बिजेता
- 31-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारों थर्मल 31 दिसंबर (आरएनएस)। सीआईएसएफ बोकारो थर्मल यूनिट की ओर से सिक्स यूनिट बैरेक मैदान में पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की सुरुवात किया गया है। जिसका उद्धघाटन रविवार को सीआईएसएफ कमांडेंट बिरेन सेठी ने गेंद को बल्ला से मार कर एवं खिलाडिय़ों का परिचय लेकर किया। रविवार को चार टीमो के बीच प्रतियोगिता हुआ। पहला मैच राजाबाजार एवं नईबस्ती टीम के खिलाडिय़ों के बीच खेला गया जिसमें राजबजार के टीम के खिलाड़ी पहले बल्लेबाजी करते हुवे 11 ओवरों में मात्र 61 रन बनाकर आलआउट हो गए।वहीं नईबस्ती टीम के खिलाड़ी मात्र सात ओवरों में सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर ही 65 रन बनाकर मैच जीत लिया।वही दूसरा मैच सीआईएसएफ जवानों की टीम एवं ठीकेदार भरतजी पटेल की टीम के खिलाडिय़ों के बीच हुई। जिसमें सीआईएसएफ टीम के खिलाडिय़ों ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 16 ओभरों में चार विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाये वही जवाबी पारी खेलते हुवे ठीकेदार भरतजी पटेल टीम के खिलाड़ी मात्र 42 रन बनाकर दस ओवर में ही ऑल आउट हो गए। यहाँ सीआईएसएफ जवान मुरिन्दर ने 82 रन बनाकर नईबस्ती के खिलाड़ी अशोक कुमार 49 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। यहाँ सीआईएसएफ कमांडेंट बिरेन सेठी ने बताये की पांच दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल प्रतियोगिता 5 जनवरी को होगा।कहे कि सीआईएसएफ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बोकारो थर्मल के कुल 6 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 16 ओभरों का है। इस अवसर पर सीआईएसएफ इंस्पेक्टर प्रसांत कुमार प्रसून, फायर इंस्पेक्टर अजित कुमार, कपिल कुमार, ओमप्रकाश यादव, हरेंद्र कुमार , आरएन चौबे, रतनेश शर्मा ,रूपेश कुमार ,अमित कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...