(बोकारो)हैप्पी स्ट्रीट में सखी बहिनपा मैथिलानी समूह का स्टॉल रहा आकर्षण का केंद्र

  • 24-Dec-23 12:00 AM

निर्मल महाराज बोकारो 24 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो स्टील प्रबंधन द्वारा नगरवासियों में स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक रविवार को आयोजित हो रहे हैप्पी स्ट्रीटÓ कार्यक्रम में इस रविवार स्वयंसेवी संस्था सखी बहिनपाÓ मैथिलानी समूह का स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहा। यहां मिथिला पेटिंग की कलात्मकता लोगों को आकर्षित कर रही थी वहीं सखी बहिनपा, बोकारो इकाई की प्रभारी अमिता झा, महासचिव उषा झा सहित आशा झा, पूनम मिश्रा, नमिता झा, जयंती पाठक, कंचन झा, संजीता झा, बीना झा, प्रीति प्रिया, संगीता झा, सबिता झा, कल्याणी मिश्रा, शारदा चौधरी आदि ने मैथिली भगवती वंदना जय जय भैरवि असुर भयाउनि...Ó, मिथिला वर्णन ऐहन सुंदर मिथिला धाम... , स्वर्ग सं सुंदर मिथिला धाम... , आजु मिथिला नगरिया नेहाल सखिया... आदि गीतों की सुमधुर प्रस्तुति से सबको आनंदित किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक अरुण पाठक ने भी मैथिली स्वागत गीत मंगलमय दिन आजु हे पाहुन छथि आयल...Ó व मिथिला वर्णन अपन मिथिला के गाथा हम सुनू एखने सुनाबै छी... सुनाकर समां बांध दिया। सखी बहिनपा के स्टॉल का अवलोकन करने वालों में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, महाप्रबंधक ए के अविनाश, वरीय अधिवक्ता जय प्रकाश झा, सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन सिंह, किशु सिंह आदि शामिल थे। हैप्पी स्ट्रीट में नगर के विभिन्न संस्थाओं सहित आमजनों की भागीदारी प्रशंसनीय है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment