(बोकारो) तेनुघाट पेयजलापूर्ति विभाग की मनमानी चरम सीमा पर विधायक के आदेश का नही देता है तबज्जु

  • 20-Oct-24 12:00 AM

बोकारो 20 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो जिला के तेनुघाट पेयजलापूर्ति विभाग के अधिकारी की मनमानी चरम सीमा पर है ,बताते चले की कसमार प्रखंड अंतर्गत कसमार पंचायत में एक चापानल की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने लिखित तौर पर पेय जलापूर्ति विभाग तेनुघाट को दी थी ,विभाग के द्वारा कहा गया की जब तक स्थानीय विधायक नही बोलेंगे तब तक हमलोग नही लगा सकते है ,जब गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो को इस बात से ग्रामीणों ने अवगत करवाया तो विधायक ने तुरंत ही फोन से विभाग को जल्द से जल्द उक्त जगह में एक चापानल लगाने को कहा ,फिर भी अभी तक एक चापानल नही लगा ,यह करीब दो से तीन माह पूर्व की बात है ,बताते चले की कसमार प्रखंड के कसमार पंचायत के कई जगहों में सरकार के जल जीवन मिशन योजना भी फेल है , पाइप लाइन का काम सहित सभी घरों में नल भी लग चुका है लेकिन ग्रामीणों को एक बूंद पानी का भी नसीब नहीं हो रहा है ,करोड़ों की लागत से इस योजना बिल्कुल ही फेल होती दिख रही है ,अब लगा हुआ पाइप लाइन सहित नल टूटने की कगार में है ,ग्रामीण आशा लगाए बैठे है की अब तब नल में पानी का नसीब होगा लेकिन विभाग की मनमानी चरम सीमा पर है , नल में पानी नहीं आने के कारण ही ग्रामीणों ने विभाग से एक चापानल लगाने की गुहार की थी ,जब पेयजलापूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता शशि शेखर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरा तबादला हो गया है ,मैने विभाग के एसडीओ शास्त्री जी को चापानल लगाने को बोल दिया हूं ,जब शास्त्री जी को फोन किया जाता है तो ये फोन रिसीव तक नही करते है ,इस विभाग से ग्रामीण क्या उम्मीद कर सकता है ,जब इस विभाग के अधिकारी गोमिया के वर्तमान विधायक जी के बात को अनसुनी कर सकता है तो ग्रामीण जनता का क्या सुनेगा ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment