(बोकारो) फन वल्र्ड फेयर सह डिजनीलैंड मेला 2023 का होगा शुभारंभ
- 01-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 1 दिसंबर (आरएनएस)। आधुनिक झूला युक्त,मेला में सभी अमीर ,गरीब को एक समान देखा जाता है ,खाने पीने से लेकर कपड़ा ,मेला एक समाज को जोड़ता है ,मेला मन को बहलाता है ,मनोरंजन का केंद्र यह मेला है ,मोबाइल टीवी समाज को अकेला बनाता है ,मेला के माध्यम से बच्चे बूढ़े,महिला सभी आनंद ले सकते है । यूपी ,बिहार ,झारखंड से स्टॉल लगाया जाएगा , उक्त बात की जानकारी मेला में प्रेस वार्ता के दौरान रामजी सिंह ने दी यह मेला चालीस दिनों तक रहेगा मेला पारंपरिक रूप से चला आ रहा ओर हमेशा चलता रहेगा ,इस बार का मेला पहले के अपेक्षा बहुत ही खूबसूरत है ,बच्चो को मनोरंजन हेतु कई झूले लगाए जा रहे है ,इस ठंडा को देखते हुए ऊनी कपड़ा का भी स्टॉल लगाया जाएगा ।
Related Articles
Comments
- No Comments...