(बोकारो) सही ज़मीन को बंजर ज़मीन बताकर मुआवजा दिया जा रहा है यह बर्दाश्त नहीं होगा -अमरेश कुमार महतो
- 14-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कसमार (बोकारो) 14 दिसंबर (आरएनएस)। झारखण्ड सरकार हो स्थानीय विधायक सांसद उनके हर गलत नीति और निर्णय के विरोध करेंगी वर्तमान में पथ निर्माण विभाग झारखण्ड सरकार के द्वारा रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड बारलगा से बोकारो जिले के कसमार प्रखंड तक पथ निर्माण किया जा रहा है बातें स्थानीय मुखिया अमरेश कुमार महतो उफऱ् लाल ने कहा श्री महतो ने कहा कि गलत नीति और गलत मुआवजा किसानों को सही ढंग से नहीं दिया जा रहा है इसके लिए किसान काफीचिंतित है बातों ने कहा इसका विरोध किया जाएगा सही मुआवजा नहीं देने पर पथ विभाग द्वारा जो काम हो रहा है उसको रोक दिया जाएगा भू अर्जन विभाग द्वारा मनमानी तरीके से जिसे जो चाहा वही मुआवजा के राशि को अंकित कर दिया गया है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जहाँ तक होगा किसान आंदोलन करने को तैयार है।
Related Articles
Comments
- No Comments...