(बोकारो)14 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार ,आरोपी गिरफ्तार
- 17-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 17 नवंबर (आरएनएस)। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना की एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ बहला फुसलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल ग्राम निवासी बंधु प्रजापति के पुत्र विक्की प्रजापति के द्वारा चतरोचट्टी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध स्थापित करने का मामला दर्ज किया गया है. लिखित शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में बताया गया कि इंस्टाग्राम पर विक्की प्रजापति का चतरोचट्टी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की से दोस्ती हुई. इसके बाद विक्की ने उस लड़की को बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाया. 14 नवंबर को विक्की पुन: लडक़ी को गोमिया बुलाया. इसके बाद विक्की जब लड़की को छोडऩे के लिए चतरोचट्टी क्षेत्र उसके घर गया तो शंका होने पर गांववालों ने उसे पकड़ लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर विक्की ने लकड़ी के साथ संबंध होने की बात स्वीकार की. इस संबंध में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...