(बोकाोर)महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में बोकारो थर्मल निवासी आशा किरण ने जीता स्वर्ण पदक
- 31-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 31 दिसंबर (आरएनएस)। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 28 दिसम्बर से 30 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय 67 स्कूल नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में बोकारो थर्मल निवासी आशा किरण बारला ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पादक जीत कर झारखंड सहित बोकारो थर्मल का नाम रौशन किया है। महिला खिलाड़ी आशा किरण बारला बोकारो थर्मल जीएम कॉलोनी स्थित भाटिया एथेलेटिक्स एकेडमी में खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। प्रशिक्षक अंशु भाटिया ने बताया कि शनिवार 30 दिसम्बर को महाराष्ट्र के चंद्रपुरा में आयोजित नेशनल गेम्स दौड़ प्रतियोगिता में आशा ने गोल्ड मैडल जीता है। वहीँ आशा किरण की जीत पर बोकारो थर्मल सशीत बेरमो वासियो में खुशी वयाप्त है। और लोग जीत की बधाई दिए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...