(भपोला)बीजेपी-कांग्रेस का गणित बिगाडऩे में तुले असंतुष्ट: रात भर चला मनाने का दौर, दिल्ली से लेकर प्रदेश के दिग्गजों ने लगाया जोर

  • 02-Nov-23 12:00 AM

भोपाल 2 नवंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में प्रत्याशियों के लिए नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन है। एमपी में बीजेपी और कांग्रेस का गणित बिगाडऩे में असंतुष्ट तुले हुए हैं। रात भर असंतुष्टों को मनाने का दौर चला। दिल्ली से लेकर प्रदेश के दिग्गजों ने बागियों को मानने पर पूरा जोर लगा दिया। नाम वापसी के लिए बागियों को मनाने में दोनों दल जुटे रहे।गुरुवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में कितने प्रत्याशी मैदान में है, आज दोपहर तीन बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी। कल देर रात तक बीजेपी कांग्रेस दोनों ही दलों ने नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश की। बगावत कर नामांकन दाखिल करने वाले नेताओं को पार्टियां मनाने में जुट रहीं।मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 30 अक्टूबर तक नामांकन फार्म जमा किए गए। प्रदेश में नामांकन भरने वालों की संख्या 3,832 है। नामांकन भरने वालों में जबसे ज्यादा बीजेपी और कांग्रेस में टिकट न मिलने से नाराज नेता शामिल है।बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों को इन बागियों के मैदान में होने के कारण चुनाव में बड़े नुकसान की आशंका सता रही है।नामांकन वापसी की तारीख आज 2 नवंबर है, लिहाजा दोनों ही दल इन बागियों से सीधे संपर्क कर रहे हैं और उन्हें मनाने में जुटे हुए हैं।-दोपहर तक आएंगे सकारात्मक परिणाम- बीजेपीइस मामले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि रूटों को मनाने के लिए केंद्र से लेकर प्रदेश संगठन ने जोर लगाया है। कई निर्दलीय प्रत्याशियों से बातचीत हुए है, दोपहर तीन बजे बीजेपी के पक्ष में सकारात्मक परिणाम आएंगे। बागियों को लेकर कांग्रेस की स्थिति खराब है। कांग्रेस कपड़े फाड़ राजनीति का केंद्र बनी है।-प्रदेश प्रवक्ता बोले- कांग्रेस एकजुटवहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बारोलिया ने कहा कि ष्टह्रहृत्र आएगी खुशहाली लाएगी के नारे के साथ चुनावी मैदान में है। आज नाम वापसी का आखिरी दिन है। संगठन की नाराज नेताओं से बातचीत हुई है। कांग्रेस के पक्ष में सकारात्मक परिणाम आएंगे। कांग्रेस 20 साल की भ्रष्ट बीजेपी सरकार को उखाड़ कर फेंकने के लिए एक जुट हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment