(भिंड)करवा चौथ पर शॉपिंग करने गई पत्नी, आशिक संग बाजार से फरार हो गई 2 बच्चों की मां, बाइक लेकर इंतजार करता रहा पति

  • 20-Oct-24 12:00 AM

भिंड 20 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक पति को करवा चौथ की शॉपिंग महंगी पड़ गई। दरअसल, उसकी पत्नी अपने आशिक के साथ बाजार से भाग गई। पति बाइक लेकर बाजार में इंतजार करता रह गया। बताया गया कि दोनों की शादी 15 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी है। इससे पहले भी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो चुकी है। पीडि़त पति ने इसकी शिकायत थाने में की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दरअसल, मामला भिंड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरज पूरा गांव का है। फरियादी नीरज शर्मा (36) कल शनिवार को अपनी पत्नी कल्पना को करवा चौथ की शॉपिंग कराने के लिए भिंड ले गया था और उसने अपनी पत्नी को शॉपिंग करवाई। खरीदी के बाद भिंड से वापस अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में सोने लाल के पूरा के पास आकाश पांडे और उनके साथी दो बाइक पर आए और उसकी पत्नी को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment