(भोपाल)अटल पथ पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने भव्य आतिशबाजी के साथ नव संवत्सर का अभिनंदन किया

  • 31-Mar-25 12:00 AM

-सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा ने मनाया नववर्ष, अटल पथ पर गगनचुंबी आतिशबाजी आकर्षण का केन्द्र रही-आसमान में चमकदार आतिशबाजी के बिखरे रंग, विधायक रामेश्वर शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ हिन्दू नववर्ष का अभिनंदन कियाभोपाल 31 मार्च (आरएनएस) हिन्दू नववर्ष को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है। इसके स्वागत के लिए सभी अलग-अलग तरह के प्रबंध करते नजर रहे हैं। भोपाल की हुजूर विधानसभा से विधायक व कर्मश्री के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा का नववर्ष मनाने का अंदाज निराला है। वह प्रतिवर्ष हिन्दू नववर्ष पर विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन कराते हैं। इसके साथ ही नववर्ष की संध्या पर रंगारंग आतिशबाजी कर नववर्ष मनाते हैं। रविवार को गुड़ी पड़वा व चैती चंड के उपलक्ष्य में विधायक रामेश्वर शर्मा ने अटल पथ पर भव्य आतिशबाजी कर नये साल का अभिनंदन किया। भव्य गगनचूंबी आतिशबाजी से अटल पथ पर बिखरी रौशनी हर किसी के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में नागरिकजनों ने आतिशबाजी के साथ एक दूसरे को नव संवत्सर की बधाई दी। इस दौरान विधायक शर्मा ने कहा कि - हिन्दू नववर्ष केवल हिन्दुओं का नहीं, ये भारतीय नववर्ष है। जहाँ से हम नये विक्रम संवत्सर में प्रवेश करते हैं। नव संवत्सर के आगमन तिथि कितनी शुभ है कि उसके आने पर प्रकृति भी अपना कलेवर बदलकर बासंती हो जाती है। इसी तिथि पर नवरात्रारंभ भी होता है जब हम नौ दिवसों तक जगत जननी माँ जगदम्बा के पूजन-अर्चन का सौभाग्य पाते हैं। भला इतने शुभ दिन पर प्रारंभ होने वाले वर्ष को हर्ष का अवसर बनाकर पर्व क्यों नहीं मनाया जाना चाहिए। इसी विचार के साथ भव्य आतिशबाज़ी एवं धूमधाम से नववर्ष के आगमन का आयोजन किया गया। -रात 8 से तड़के 4 बजे तक वही कर्मश्री की काव्यधारविधायक द्वारा कर्मश्री के तत्वाधान में लगभग 2 दशकों से हिन्दू नववर्ष पर अखिल भारतीय कवि-सम्मेलन आयोजित कराया जा रहा है। इस साल यह कवि सम्मेलन नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया जिसमें देशभर के 11 ख्यातिप्राप्त कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाला यह कवि समागम रात-भर चलता है, जिसमें भोपाल के हजारों लोग शामिल होकर पूरी रात कवियों की रचनाओं का आनंद लेते रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment