(भोपाल)अवैध रिवॉल्वर के साथ युवक गिरफ्तार
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 13 जुलाई (आरएनएस)। गांधी नगर थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।रविवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एयरोसिटी रोड स्थित आरजीपीवी ब्रिज के नीचे एक युवक अवैध हथियार लेकर खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपी पुलिस को देख भागने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।गिरफ्तार युवक की पहचान शाहरूख पिता अनीस (उम्र 25 वर्ष), निवासी मकान नंबर 115, सत्यम चौराहे के पीछे, प्रताप वार्ड, गांधी नगर, भोपाल के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से एक रिवॉल्वर बरामद की गई, जिसे मौके पर विधिवत जब्त कर आम्र्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।गिरफ्तार आरोपी शाहरूख पर पहले से अपराध क्रमांक 211/25, धारा 296, 115, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज हैं। अब नए मामले में अपराध क्रमांक 224/25 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...