(भोपाल)उमा भारती बोलीं- मेरे और कार्यकर्ताओं में अचरज, प्रसन्नता के मिश्रित भाव हैं, अंतिम लिस्ट के बाद गणना करेंगे

  • 17-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 17 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिदिन पर दिन तेज होती जा रही है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारतीका ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने क्चछ्वक्क उम्मीदवारों की इस चौथी लिस्ट के बारे में कहा, जो मैंने अपने कार्यकर्ताओं और मध्य प्रदेश के हमारे ङ्कशह्लद्गह्म्ह्य से बात करने के बाद बनाई है. मेरे और हर किसी के मन में अचरज और प्रसन्नता की मिश्रित भावनाएँ हैं-उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारी पार्टी क्चछ्वक्क के उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट आ गई है. जिसमें हमारे कार्यकर्ताओं और मध्य प्रदेश के ङ्कशह्लद्गह्म्ह्य से उम्मीदवारों की इन 4 लिस्टों के बारे में बात करने पर मुझे अचरज और प्रसन्नता की मिश्रित अनुभूति हुई। मैंने दिल्ली और मध्य प्रदेश के सभी वरिष्ठ क्चछ्वक्क नेतृत्व को इसकी जानकारी दे दी है.उन्होंने आगे लिखा कि हमने जीतने की क्षमता को ही आधार माना होगा. हमारी पार्टी ईमानदारी और नैतिक मूल्यों की पुजारी रही है। हमें जीतने की चाहत और हार के डर से मुक्त भी रहना चाहिए और दिखना भी चाहिए। उन्होंने कहा कि इकबाल के शेर की एक पंक्ति है गुफ्तार का ये गाजी तो बना, खिरद का गाजी बन न सकाÓउन्होंने लिखा कि आखिरी सूची के बाद हम यह भी अनुमान लगाएंगे कि कितनी पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को टिकट मिलता है, इससे पिछड़े वर्ग की महिलाओं को आरक्षण देने की मेरी मांग सही हो जाएगी.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment