(भोपाल)कचरे में मिला 4 महीने का भ्रूण,कुत्ते नोच रहे थे

  • 10-Oct-25 12:00 AM

भोपाल ,10 अक्टूबर (आरएनएस)। कमला नगर क्षेत्र की राहुल नगर बस्ती में गुरुवार दोपहर एक ऐसा मंजर सामने आया जिसने हर देखने वाले को अंदर तक झकझोर दिया। कचरे के ढेर पर चार महीने का भ्रूण पड़ा था, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। स्थानीय लोगों ने जब कचरे के ढेर पर यह भयावह दृश्य देखा तो शोर मचाया और तुरंत कमला नगर पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर हमीदिया अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है।कमला नगर थाना प्रभारी निरुपा पांडे ने बताया कि राहुल नगर झुग्गी के पास कचरे के ढेर में भ्रूण मिला है। हमें दोपहर इसकी सूचना मिली थी।जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि भ्रूण को कुत्तों ने कमर के नीचे से बुरी तरह नोच दिया था। मामले में मर्ग कायम किया है। एफआईआर दर्ज की जा रही है। जांच जारी है।पुलिस को आशंका है कि यह भ्रूण किसी अवैध गर्भपात के बाद फेंका गया होगा, ताकि इसकी जानकारी किसी को न हो सके। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही पुलिस उन अस्पतालों और निजी क्लीनिकों की तलाश कर रही है, जहां से यह अवैध गर्भपात संभव है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment