(भोपाल)करंट से तीसरी कक्षा के छात्र की मौत
- 07-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 7 जुलाई (आरएनएस)। ईटखेड़ी में करंट की चपेट में आने से तीसरी कक्षा में पढऩे वाले 11 साल के छात्र की मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह की है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक ओम अहिरवार (11) ईटखेड़ी लांबाखेड़ा का रहने वाला था। वह एक प्राइवेट स्कूल में तीसरी कक्षा की पढ़ाई करता था।उसके पिता एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हाउस कीपिंग का काम करते है। परिवार में मां-पिता के अलावा उसका एक भाई था। सोमवार की सुबह घर में खेल रहा था। एक गेट की लोहे की चौखट में करंट उतरा हुआ था।जैसे ही बच्चे ने इस चौखट को छुआ तो करंट लगने के बाद बेसुध हो गया। तत्काल परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...