(भोपाल)कांग्रेस और जयस विधानसभा चुनाव में आ सकते हैं एक साथ, कल टिकट को लेकर होगा मंथन
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 2 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन) एक साथ आ सकते है। दरअसल बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ चुनाव लडऩे के ऐलान के बाद कांग्रेस आलाकमान सतर्क हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जयस और कांग्रेस नेताओं के बीच कल एक बड़ी बैठक हो सकती है।बताया जा रहा है कि यह बैठक आज ही होने वाली थी, लेकिन कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के धार दौरे के कारण बैठक को रद्द कर दिया गया। पीसीसी चीफ और सुरजेवाला की मौजूदगी में कल बैठक होगी। जिसमे टिकट को लेकर जयस से कांग्रेसी नेताओं की बातचीत होगी। चंदेरी में बनेगा जागेश्वरी लोक: ष्टरू शिवराज ने किया ऐलान, कहा- कांग्रेस ने कभी जनता की भलाई और कल्याण की नहीं की चिंताबता दें कि 2018 के चुनाव मे जयस के प्रमुख हीरालाल अलावा को टिकट दिया गया था। उन्होंने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर लड़कर चुनाव भी जीता था। आपको बता दें कि जयस आदिवासी संगठन का आदिवासी इलाकों मे अच्छा खासा प्रभाव है, ऐसे में कांग्रेस उसे साथ लेकर आदिवासी वोट को साधने में जुटी हुई है। पिछले चुनाव मे मालवा निमाड़ की आदिवासी बाहुल्य पर सीटों पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया था।
Related Articles
Comments
- No Comments...