(भोपाल)कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता का सरकार पर हमला, कुपोषण मप्र के माथे पर कलंक है तो अब वो कलंक धोने का समय आ गया
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश का सियासी पारा हाई होता जा रहा है। बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर हमला बोलने के साथ वार-पलटवार का भी सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार खुद कहती है कि कुपोषण एमपी के माथे पर कलंक है तो अब वो कलंक धोने का समय आ गया है। उन्होंने आगे कहा कि एमपी में जय कमलनाथ के साथ ही विजय कमलनाथ तय है।राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, राज्य में 6 साल तक के 51 प्रतिशत बच्चे बौने हैं। मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या ये मप्र का समग्र विकास है। सरकार खुद कहती है कि कुपोषण मप्र के माथे पर कलंक है तो अब वो कलंक धोने का समय आ गया है, जिसे कांग्रेस सरकार में आने के बाद धोएगी।सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा श्योपुर, सागर में कुपोषण से पीडि़त कई बच्चे मिले हैं। जिस जिले में जितना बजट चाहिए, उसका केवल 10 प्रतिशत दिया जा रहा है। ये बात मैं ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर कर रहा हूं। पोषण आहार और परिवहन को लेकर कांग्रेस ने फिर सवाल खड़े कर कहा इस सरकार ने मामले की रिपोर्ट और जांच दबाई है। उन्होंने कहा जांच नहीं कराई जा रही है, जिससे साफ होता है कि सरकार का एक-एक व्यक्ति मामले में शामिल है। उन्होंने ने कहा, एमपी में जय कमलनाथ के साथ ही विजय कमलनाथ तय है।
Related Articles
Comments
- No Comments...