(भोपाल)कांग्रेस नेता प्रदेश नेतृत्व पर खड़े कर रहे हैं सवाल

  • 07-Dec-23 12:00 AM

भोपाल 7 दिसंबर (आरएनएस)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में परास्त हुई कांग्रेस को हार के कारण की तलाश है. मगर अब कांग्रेस के से जुड़े रहे कई नेता ही प्रदेश के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लडऩे वाले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि दोनों नेताओं के अहंकार की वजह से कांग्रेस को मध्य प्रदेश में हार का सामना करना पड़ा है.प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी. उन्होंने अपनी मर्जी से टिकट वितरण किया. यदि कांग्रेस थोड़ा चिंतन मनन करती तो शायद कुछ और सीट मिल सकती थी. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी अपने कई रिश्तेदारों को टिकट दिलवा दिया. उनके भाई-भतीजे सहित सात रिश्तेदार चुनाव हार चुके हैं. परिवारवाद के कारण भी कांग्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के चुनाव लडऩे की वजह से आलोट में कांग्रेस तीसरे नंबर पर चली गई थी. कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना बोरासी को सांवेर से टिकट दिया था. उन्हें भी भारी अंतर से पराजय का सामना करना पड़ा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment