(भोपाल)कांग्रेस ने किया आदर्श आचार संहिता लागू होने का स्वागत

  • 09-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 9 अक्टूबर (आरएनएस)। अभा कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक और प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में मप्र सहित अन्य चार राज्यों में आज से लागू बहुप्रतिक्षित आदर्श आचार संहिता का स्वागत करते हुए उम्मीद जाहिर की है कि लोकतंत्र के सभी महत्वपूर्ण स्तंभ अपनी पूर्ण ईमानदारी और निष्पक्षता से आदर्श आचार संहिता का पालन कर प्रदेश में एक संवैधानिक और लोकतांत्रिक सरकार के निर्माण में सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लागू होने के बाद प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, अत्याचार, अनाचार और भय का वातावरण समाप्त होने के साथ ही एक वचनबद्ध सरकार के निर्माण का मार्ग प्रषस्त होगा।नेताद्वय ने यह भी उम्मीद जाहिर की है कि भारत सरकार के निर्वाचन आयोग को प्रदत्त निष्पक्ष संवैधानिक दायित्वों के प्रति देश के आम नागरिकों का जो विश्वास कायम है वह भी ईमानदारी के साथ दिखाई देते हुए अपने विश्वास को सुदृढ़ करेगा।पत्रकार वार्ता में शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए नेताद्वय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पूर्व के 16 वर्षीय कार्यकाल में 22 हजार घोषणाएं की, 2020 में एक खरीदी हुई सरकार के मुखिया होने के बाद 3 जुलाई 2023 तक 2715 घोषणाएं की जो आचार संहिता लगने के वक्त तक जारी थी! मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि इन घोषणाओं में कितनी घोषणाएं जमीन पर दिखाई दीं और यदि नहीं दिखाई दे रही हैं तो क्या यह एक घोष्णावीर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जागरूक जनता के साथ किया गया राजनैतिक धोखा और अक्षम्य अपराध नहीं है?नेताद्वय ने कहा कि आदर्श आचार संहिता प्रभावषील होने के बाद मप्र में होने जा रहा विधानसभा का चुनाव एक वचनबद्ध पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दूसरे घोषणावीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच हैं। कांग्रेस को विश्वास है कि एक विजन और दूसरे टेलीविजन वाले नेता के बीच होने वाले इस चुनाव में जागरूक मतदाता वचनबद्धता, वास्तविक विकास, भयरहित प्रदेश और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सशक्त निर्वाचन के रूप में अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज करायेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment