(भोपाल)क्रेन चालक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

  • 22-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 22 जून (आरएनएस)। ऐशबाग की बिसमिल्ला कॉलोनी में रहने वाले क्रेन चालक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें दो भाभियों और तीन भाईयों के कारण जान देने की बात लिखी है। सभी पर प्रताडि़त करने और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। वहीं मृतक के भाई ने खुदकुशी के पूर्व पिता से विवाद होने की बात कही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।एसआई प्रदीप गुर्जर ने बताया कि मोहम्मद मुशर्रफ खान (22) निवासी बिसमिल्ला कॉलोनी क्रेन चालक था। उसके परिवार में चार भाई और पांच बहन हैं। भाईयों में सबसे छोटा मुशर्रफ था। शनिवार की रात उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस को उसके कमरे से एक डायरी मिली है। इस डायरी में युवक ने अपने तीन भाई और दो भाभियों का नाम लिखा है।आगे लिखा की इन्हीं की प्रताडऩा के कारण मैं जान दे रहा हूं। मुझे आए दिन मारा और पीटा जाता है। इन्हीं के कारण मैं जान दे रहा हूं। एसआई के मुताबिक सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग जांच कराई जाएगी। इसके साथ परिजनों के डिटेल बयानों को भी दर्ज किया जाएगा।मृतक के भाई मोहम्मद बिलाल ने बताया कि पिता शराब पीने के आदि हैं। भाई उनके नशे की लत का विरोध करता था। सुसाइड से पहले उसका पिता से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया। वहीं पुलिस ने रविवार को पीएम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी है। मामले की सभी एंगल पर जांच की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment