(भोपाल)क्लीन चिट से फिर भाजपा का असली चेहरा उजागर-इंजी. नवीन कुमार अग्रवाल

  • 19-Oct-24 12:00 AM

भोपाल,19 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा को सत्ता से इतना मोह हो गया है की सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा राजनीती के असली रूप अर्थात साम,दंड,भेद अपनाने के लिए पीछे नहीं रहती और सत्ता के लिए चाहे उसको संवैधानिक संस्थाओ का सहारा लेकर दुरुपयोग ही क्यों नहीं करना पड़े और उसके लिए उसने सीबीआई, ईडी का पिछले वर्षो में जमकर अपने हित के लिए सदुपयोग किया और विरोधियो के ऊपर निरंतर झूठे आरोप लगाकर मनी लांड्रिंग केसौ में फंसाकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाकर अपना सत्ता में बने रहने का सपना पूर्ण किया और जब जब उसे किसी भी राज्य में असंवैधानिक रूप से सत्ता परिवर्तन करने की आवश्यकता महसूस हुई उसने इन्ही एजेंसियों का सहारा लिया और झूठे केस बनवाकर उन राज्यों की सत्ता अवैधानिक तरीके से हथियाई। इसका सर्वोत्तम उदाहरण महाराष्ट्र का है जंहा पर अशोक चह्वाण, अजित पंवार जैसे दिग्गज नेताओ को विपक्ष में रहते केस बनयाये और जब उन्होंने इनकी सरकार बनवाने में सहयोग किया तो भाजपा सरकार बनते ही उन सभी को उन केसो से जाँच एजेंसियों से क्लीन चिट मिल गयी। भाजपा पर उक्त आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजी. नवीन कुमार अग्रवाल ने भाजपा के असली चेहरे को उजागर किया है की भाजपा को सत्ता में रहने की कितनी चाहत है।अग्रवाल ने कहा की एक और तो भाजपा आदर्शो की बात करती है दूसरी और स्वयं ही आदर्शो की सत्ता के लालच में तिलांजलि दे देती है जिसकी प्रमाणिकता अभी अभी जब सिद्ध हुई जब आँध्रप्रदेश के सीएम चन्द्रबाबू नायडू को बड़ी राहत देते हुए ईडी ने उन्हें कथित तौर पर 371 करोड़ रूपये के कौशल विकास निगम घोटाले के सिलसिले में क्लीन चिट दे दी है जबकि इसी घोटाले के कारन भाजपा सरकार के होते हुए नायडू को 50 दिन जेल में रहना पड़ा था। और यह सब सर्वविदित है की मई 2024 में जब मोदीजी की अलोकप्रियता के कारन लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 के स्थान पर 240 का संख्या बल मिला और सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा पाने के लिए नितीश बाबू और चंद्रबाबू नायडू के समर्थन से ही जादुई आंकड़ा प्राप्त कर एनडीए की सरकार बनी, जिससे आम नागरिक गण स्वत: अंदाजा लगा सकते है की किस प्रकार की राजनीती आज देश में भाजपा द्वारा की जा रही है जंहा संविधानिक संस्थाओ के साथ ही संविधान की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है।अग्रवाल ने कहा क देश में एक और आम आदमी पार्टी है जिसके नेताओ को भाजपा ने झूठे आरोप लगाकर क्रमश मोहल्ला क्लिनिक के जनक सत्येंद्र जैन, पुरे विश्व में शिक्षा का अलग मॉडल प्रस्तुत करने वाले मनीष सीसोदिया , सड़क से लेकर सदन तक आम आदमी की आवाज उठाने वाले संजय सिंह , बिजली पानी, शिक्षा, रोजगार , महिला सुरक्षा ,बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्टर जैसे दिल्ली मॉडल की सम्पूर्ण विश्व में धूम मचाने वाले अरविन्द केजरीवाल को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाकर आम आदमी पार्टी को अप्रत्यक्ष रूप से तोडऩे का कुत्सित प्रयास किया लेकिन उनकी यह योजना दिल्ली में सफल नहीं हुई और माननीय उच्च न्यायलय के आदेश से ईडी और सीबीआई को न चाहते हुए भी सभी नेतागणो को जेल की सलाखों के बाहर करना पड़ा भाजपा की तनाशाही के चलते ईडी और सीबीआई कोई सबुत न होते हुई भी आप के नेताओ को क्लीन चिट नहीं दे पा रही है क्योंकि आप के नेता ईमानदार है और वो भाजपा के आगे झुकने को तैयार नहीं है और आज अगर आम आदमी पार्टी दूसरे नेताओ की तर्ज पर भाजपा के आगे झुक जाये तो तुरंत उन्हें भी उपरोक्त नेताओ की तर्ज पर क्लीन चिट मिल जाएँगी लेकिन आप का कार्यकर्त्ता न नीमच में झुका है न सम्पूर्ण देश में झुकेगा।अग्रवाल ने कहा की भाजपा को अब आत्मचिंतन करना चाहिए और विचार करना चाहिए की अब जनता की अदालत में उसकी तानाशाही और धर्म की राजनीति ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है अब जनता उसका असली चेहरा समझ चुकी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment