(भोपाल)खंभे से टकराई कार,एडवोकेट की मौत

  • 30-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 30 जून (आरएनएस)। छोला मंदिर इलाके के चित्रकूट नगर भानपुर में कार खंभे से टकरा गई। हादसे के समय रिमझिम बारिश थी, जिस कारण कार के ग्लास में अंदर से फॉग जम चुकी थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।छोला मंदिर थाने के एसआई शिवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि चित्रकूट नगर फेस-2 भानपुर निवासी चेतन ठाकुर (29) पुत्र स्व. रतन सिंह एडवोकेट थे और जिला अदालत में प्रेक्टिस करते थे। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे वह अपनी कार से नादरा बस स्टेंड होते हुए घर लौट रहे थे।तभी उनकी कार छोला थाना के पास मेन रोड के किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। पुलिस का मानना है कि बारिश के कारण कार के ग्लास में फॉग जम गया था। जिससे चेतन सड़क को सही से नहीं देख सके। घटना के बाद चेतन को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक चेतन दो बहनों का इकलौता भाई था, दोनों बहने शादीशुदा हैं। पिता की मौत के बाद मां को रेलवे में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। वह अपनी मां के साथ रह रहा थे। परिजन शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment